Delhi Election : दिल्ली चुनाव के नजदीक आते ही रोहिंग्याओं को लेकर राजनीति तेज हो गई है. AAP सरकार और BJP इस पर आमने सामनें है. दोनों पार्टीयों की ओर से अब हमले तेज हो गए है. राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) के बयान पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली के पूर्वांचली भाइयों से माफी मांगनी पड़ेगी.

बता दें कि राज्यसभा में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. संजय सिंह ने जेपी नड्डा पर पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या बताने का आरोप लगाया. वहीं अब इस पर पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रुस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं की लग रही बोली, नौकरी दिलाने के बहाने रूसी सेना को बेच रहे दलाल

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आज संसद में पूर्वांचली भाइयों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिए बोलना उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा. आज उन्होंने सदन में कबूल किया कि बीजेपी दिल्ली के पूर्वांचली भाइयों के वोट रोहिंग्या कह कर कटवा रही है. इसके लिए बीजेपी को दिल्ली के पूर्वांचली भाइयों से माफी मांगनी पड़ेगी.”

‘ED-CBI दे दो 3 घंटे में सबको जेल भेज दूंगा’: राज्यसभा में बोले AAP सांसद, भ्रष्टाचार पर कही ये बड़ी बात

दरअसल, मंगलवार को सदन के नेता जे पी नड्डा ने कहा कि जिस संविधान ने मतदान की ताकत दी है उसी संविधान में नाम कटवाने का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि यह इतने दिन से सत्ता में कहीं बांग्लादेशी और रोहिंग्याई वोटों पर तो नहीं बने हुए थे. जेपी नड्डा ने ये बयान आप सांसद संजय सिंह के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने के मामले में दिया था.

खरगे और शाह में वार-पलटवार: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- ‘तुम कायर हो’, अमित शाह ने दिया ऐसा जवाब कि सुनते रह गए खरगे

इस पर संजय सिंह ने कहा कि, “जिनके नाम काटे गए हैं वे उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वांचली भाई-बहन हैं जो 40-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और अपने श्रम व खून-पसीने से दिल्ली को बना रहे हैं. आप (जेपी नड्डा) उनको रोहिंग्या कह रहे हैं. हिम्मत कैसे हुई आपकी कि आप हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या कहेंगे, पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी कहेंगे.

‘किसके साथ बैठे हो रात में अंधेरा करके कभी अपने आत्मा को टटोलना भईया…’, जानें गृह मंत्री अमित शाह ने किसे दी ये नसीहत


संजय सिंह ने आगे कहा कि जिनके नाम काटे गए हैं, उनमें बसंत बिहार के एक राम सिंह भी हैं. उन्होंने कुछ और लोगों के नाम गिनाते हुए कहा, ये बांग्लादेशी नहीं हैं, ये रोहिंग्या नहीं है. “यह हमारे यूपी-बिहार के लोग हैं जो दिल्ली में करीब 40 सालों से रह रहे हैं. इनको आपने रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा है. पूर्वांचल के लोग आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपकी जमानत जब्त कर देंगे.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m