अमृतसर। पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर अगले साल चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इधर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर भी अपने चरम पर है. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और वहां की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आज केजरीवाल अमृतसर के दौरे पर हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि पंजाब के CM चन्नी के अपने क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन हो रहा है. जाहिर है कि सीएम के अपने इलाके में माइनिंग हो रही है, तो उन्हें पता तो होगा ही. उनके ऊपर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध खनन उनके क्षेत्र में हो रहा है, वह उनके मालिक हैं, उनकी आरोपियों के साथ सांठगांठ है या उनका संरक्षण है.

पंजाब के CM चन्नी ने पाकिस्तान के साथ सीमा व्यापार खोलने की वकालत की, कहा- ‘अमित शाह से मिलकर रखेंगे मांग’

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि बहुत से मंत्री और MLA भी रेत खनन करते हैं या उन्हें संरक्षण देते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपए का अवैध रेत खनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है, तो हम इसे बंद करेंगे. अवैध खनन से जो पैसा नेताओं की जेब में जा रहा है, वह महिलाओं के पास जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कर इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

 

पंजाब में करतारपुर और फिर शामचौरासी का भी दौरा करेंगे केजरीवाल

केजरीवाल जालंधर के करतारपुर में जाएंगे, जहां महिलाओं को सरकार बनने पर हर महीने 1-1 हजार रुपए देने की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह होशियारपुर के शामचौरासी पहुंचेंगे, जहां दलित भाईचारे के साथ उनकी मीटिंग होगी. यहां दलित भाईचारे को केजरीवाल गारंटी का ऐलान करेंगे.