नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे सत्ता का लालच नहीं है. जनता जो कहेगी वहीं करूंगा. आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पूछें कि जेल जाने के बाद इस्तीफा दूं या जेल से सरकार चलाऊं.

केजरीवाल ने ये बातें शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला फर्जी है. यह सिर्फ आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल भेजने के लिए है.

सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है आप अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि आप लोग दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी के हिस्सा हैं. एक पार्टी जो दस साल पहले बनी, उसने कांग्रेस और भाजपा को पछाड़कर 67 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाई. फिर पंजाब में 92 सीट जीतकर सरकार बनाई. गुजरात में 14 फीसदी वोट के साथ पांच विधायक लेकर आए. गोवा गए तो वहां भी दो विधायक बन गए. अब राष्ट्रीय ही नहीं भाजपा, कांग्रेस के बाद आप तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.