अमृतसर. 15 मई आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 मई को पंजाब के अरविंद केजरीवाल दौरे पर आ रहे हैं. पंजाब में सबसे पहले वह अमृतसर पहुंचेंगे और यहां की पवित्र धरती से वह पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. अरविंद केजरीवाल 16 मई को शाम 6 बजे अमृतसर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में एक बड़ा रोड शो करेंगे. इस रोड शो में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहेंगे. रोड शो के बाद केजरीवाल दरबार साहिब और दुर्व्याणा मंदिर में माथा टेकेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.


जेल से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल का पंजाब का यह पहला दौरा है. उनके आने से पार्टी के प्रचार अभियान को बल मिलेगा और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ेगा. उनके प्रचार अभियान में शामिल होने से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मिशन पंजाब 13-0 को भी मजबूती मिलेगी. जेल में रहने के बावजूद भी केजरीवाल पंजाब की राजनीतिक स्थिति से वाकिफ हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जेल में उनसे 2 बार मुलाकात की थी और पंजाब समेत अन्य राज्यों के राजनीतिक माहौल के बारे मे उनको जानकारी दी थी.

Kejriwal will start Lok Sabha election campaign


जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, आम आदमी पार्टी पंजाब के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं में एक नया जोश भर गया है. केजरीवाल के पंजाब दौरे की खबर सुनते ही पार्टी के सभी नेताओं ने अपनी राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं.