नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की तुलना रामराज्य से करके भगवान श्रीराम की अवमानना की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार को यह कहना शोभा नहीं देता है. गणतंत्र दिवस समारोह में फिर जनता को किया गुमराह, एक भी उपलब्धि कसौटी पर खरी नहीं उतरती. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जो दस उपलब्धियां बताई हैं, उनमें से एक भी सच नहीं है.
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार अपना पीठ खुद ही थपथपा रही है. दिल्ली में गरीब और बेसहारा लोग ठंड से मर रहे हैं और रैनबसेरों के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है. दिल्ली के स्कूलों में ऐसी अराजकता है कि वहां बच्चे हत्याओं पर उत्तर आए हैं. शास्त्री नगर की घटना प्रमाण है. दिल्ली के अस्पतालों में गंभीर रूप से घायल मरीजों को इसलिए दाखिल नहीं किया जाता क्योंकि वहां न बेड हैं, न वेंटिलेटर हैं और मशीनें महीनों खराब पड़ी रहती हैं.