मथुरा. सोशल मीडिया में इन दिनों प्रेमानंद महराज के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें वे इंग्लिश में प्रवचन देते दिख रहे हैं. ऐसे कई अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हैं. जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके वायरल किया जा रहा है. इसे लेकर केली कुंज ने लोगों से अपील की है. उन्होंने ऐसे वीडियो को बढ़ावा ना देने की अपील की है.

केली कुंज की ओर से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल किया गया है. जिसमें लिखा है कि ‘आप सभी को सूचित व सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी व उपदेशों को Artificial Intelligence (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर Social Media Platforms पर डाल रहे हैं जो कि बिल्कुल ही मर्यादा व कानून के खिलाफ है’.

इसे भी पढ़ें : मुसलमान शाखा आ तो सकते हैं, लेकिन…मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानिए RSS प्रमुख ने आखिर क्यों कही ये बात?

पत्र में आगे लिखा है कि ‘अतः आप सभी से प्रार्थना व निवेदन है कि पूज्य महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे इसलिए कोई भी AI का प्रयोग कर ऐसी Videos ना बनाएँ ना समर्थन करें या ना ही कहीं Share करें.’