राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन इसी महीने 25 दिसंबर को हो सकता है. नदी जोड़ो अभियान की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की थी और 25 दिसंबर को अटल जी जयंती भी है. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएम डाॅ मोहन यादव ने इस परियोजना की आधारशिला रखने का आग्रह किया है.
READ MORE: महबूबा की बेटी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, इल्तिजा मुफ्ती को बताया ‘मूर्ख’, कहा- अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए
डाॅ मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम ने पीएम मोदी से केन-बेतवा परियोजना का भूमिपूजन करने का आग्रह किया. साथ ही भोपाल में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया. सीएम ने कहा कि नदी जोड़ो अभियान की कल्पना अटलजी ने की थी. इसे जमीन पर लाना अटलजी के सपने को साकार करने जैसा है और इसे साकार करने में बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री मोदीजी की है. सीएम ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ 11 दिसंबर से शुरू हो रहे जनकल्याण पर्व की जानकारी भी दी.
READ MORE: बड़ी खबरः MP में यूथ कांग्रेस के चुनाव नहीं होंगे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला, मनोनीत होंगे पदाधिकारी
सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर केन-बेतवा परियोजना के भूमि पूजन और फरवरी में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया है। पीएम से मुलाकात के बाद झाबुआ जिले में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- नदी जोड़ो अभियान की कल्पना अटल जी ने की थी उसे साकार करने में बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी जी की है। बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। सीएम ने कहा कि ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा सोची गई योजना को धरातल पर लाना एक सपने के साकार होने जैसा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक