कुंदन कुमार, पटना. Patna News: पटना के बिहार वायु सेना केंद्र स्थित केंद्रीय विद्यालय 55 दिन बाद खुला तो फिर एक बार से वहां पर तेंदुआ दिखा है. तेंदुआ के दिखने के बाद फिर से विद्यालय को बंद कर दिया गया है. इससे पहले तेंदुआ देखने पर 25 अक्टूबर से विद्यालय बंद था.

1 हजार से अधिक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

बार-बार तेंदुआ दिखने और स्कूल बंद होने की वजह से 1,100 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लेकिन वायु सेवा प्रशासन हो या स्थानीय प्रशासन से गंभीरता से नहीं ले रहा है. विद्यालय बंद होने से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी परेशानी बढ़ती जा रही है. वैसे बच्चे जिन्हें इस बार 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी है उनके अभिभावक तो और ज्यादा परेशान है.

बता दें कि जब से विद्यालय बंद है. बच्चे ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं. प्री बोर्ड परीक्षा में अधिकतर बच्चों ने काफी औसत प्रदर्शन किया है. यही हाल रहा तो मुख्य परीक्षा में बच्चों के साथ ही विद्यालय की रैंकिंग भी काफी गिर जाएगी.

पिजड़ों की संख्या बढ़ाने पर विचार

डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि, हमारी टीम तेंदुआ को पकड़ने में लगी है. तीन दिन पहले वह फिर दिखा था, उसके बाद से उसे नहीं देखा गया. पिजड़ों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल केंद्रीय विद्यालय प्रशासन ने स्कूल को फिर से बंद कर दिया है. तेंदुआ के खौफ में विद्यालय बार बार बंद करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- अब अपराधियों की खैर नहीं…गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने किया पुलिस पिकेट का उद्घाटन