मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक केन्याई महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से करोड़ों रूपए का लिक्विड कोकेन बरामद किया गया है जिसे वह एक बॉडी लोशन और क्रीम की डिब्‍बी में लेकर पहुंची थी। तस्करी के इस तरीके को देख डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के भी दिमाग के पेंच ढीले पड़ गए कि आखिर यह महिला इन डेली यूज के डब्‍बों के अंदर कोकेन जैसा नशीला पदार्थ कैसे छुपाकर ला सकती है। केन्याई महिला के पास इन डब्‍बों में से बरामद हुई लिक्विड कोकेन की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपये है।

पल्टूराम ट्रम्प का नया बयान, कहा – भारत-PAK न्यूक्लियर वॉर मैंने रुकवाई, लेकिन क्रेडिट नहीं मिला; अबतक 6 बार सीजफायर पर दे चुके हैं बयान

डीआरआई की टीम नेमामले में बिना देरी किए आरोपी महिला को अरेस्‍ट कर लिया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें महिला के सामान में मॉइश्चराइजर और बॉडी क्रीम के डिब्बों में छिपाई गई 1,983 ग्राम लिक्विड कोकेन बरामद की गई। DRI के मुताबिक यह तस्करी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी हो सकती है। जांच शुरू कर दी गई है।

हर डिब्‍बे की हुई जांच

लिक्विड कोकेन की तस्करी का यह मामला इसलिए खास है क्योंकि इसे पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। तस्करों ने कोकेन को मॉइश्चराइजर और बॉडी क्रीम जैसे रोजमर्रा के उत्पादों में मिलाकर इसकी चिपचिपी बनावट को सामान्य लोशन जैसा बनाया गया था। लेकिन DRI की सतर्कता और सूझबूझ ने इस चाल को नाकाम कर दिया। महिला की पहचान जो नैरोबी के रूप में हुई। वो जैसे ही मुंबई पहुंची तो उसे हवाई अड्डे पर रोका गया. सामान की गहन जांच के दौरान संदिग्ध डिब्बों का टेस्‍ट किया गय, जिसमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) टेस्ट किट ने कोकेन की पुष्टि की।

ऑपरेशन सिंदूर: पाक की पोल खोलने मोदी सरकार ने शशि थरूर को दी कमान, तो कांग्रेस ने खड़े किये सवाल ; बोली- लिस्ट में नाम ही नहीं था…

डीआरआई की बड़ी उपलब्धि

DRI ने महिला को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कोकेन कहां से आई और इसे मुंबई में किसे सौंपा जाना था। हाल के महीनों में मुंबई हवाई अड्डे पर ड्रग तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें विदेशी नागरिक शामिल रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि लिक्विड कोकेन की तस्करी एक नया और खतरनाक तरीका है, क्योंकि यह पारंपरिक जांच विधियों को आसानी से चकमा दे सकता है। यह कार्रवाई भारत की नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई में एक और सफलता है। DRI की इस उपलब्धि ने न केवल तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को उजागर किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया को कड़ा संदेश भी दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m