कोरोना की वजह से जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच एक अजीबो-गरीब मामले निकलकर सामने आया है. एक 8 साल के बच्चे ने अपनी बहन समेत 5 लड़कियों के खिलाफ पुलिस थाने में की शिकायत दर्ज कराई है. बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

नई दिल्ली। केरल में 8 वर्षीय बच्चे ने पुलिस थाने में यह कहते हुए अपनी बहन और 4 लड़कियों की शिकायत दर्ज कराई की, वो लोग लॉकडाउन में घर में और मेरे साथ साथ खेलते नहीं है. उसने कहा कि वो सब मेरा मजाक उड़ाती हैं, क्योंकि मैं एक लड़का हूं. वे मुझे लूडो, शटल (बैडमिंटन), पुलिस और चोर का खेल नहीं खेलने देती हैं. इसलिए पुलिस उन पांचों लड़कियों को गिरफ्तार करो.

जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम उमर निडार, जो कि तीसरी कक्षा में पढ़ता है. जब उसके पिता ने उसकी बहन और बाकी लड़कियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा तो उसने पुलिस से संपर्क कर लिया. इनमें से एक लड़की उस बच्चे की बड़ी बहन है और बाकी चार लड़कियां उसके पड़ोस में रहती हैं. उस बच्चे ने पुलिस से कहा कि उसने उन लड़कियों को कई बार अपने साथ खेलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया.

पुलिस उस बच्चे के घर पहुंची और लड़कियों को उसके साथ खिलाने की बात कहते हुए मामले को सुलझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. बच्चे की शिकायत दूर करने लिए पुलिस ने अन्य बच्चों को बुलाया और उन्हें खेलते समय निडार को भी शामिल करने की सलाह दी. लड़के की बहन ने कहा कि उसने यह कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ नहीं खेलने पर वह पुलिस से शिकायत कर देगा.