Kerala Congress Said- B for Beedi and B for Bihar: मोदी सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म पर बड़ा फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब (18% And 28%) को खत्म कर दिया है। जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर केरल कांग्रेस ने हमला किया है। हालांकि मोदी सरकार पर हमला करते-करते केरल कांग्रेस ने कर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसका खामियाजा कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है। केरल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की है। उसके लिखा कि- B से बीड़ी, B से बिहार (B for Beedi and B for Bihar)।
केरल कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया है। बिहारियों ने इसे अपना अपमान माना है। बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बिहार और बिहारियों का अपमान करार दिया है। जेडीयू ने भी हमला बोला है।

केरल कांग्रेस ने क्या लिखा है
केरल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट में एक चार्ट दिखाया गया है। इसमें सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना की गई है। बताया गया है कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है। सिगरेट और सिगार पर भी इसी तरह टैक्स बढ़ाया गया है। वहीं बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी था, जिसे घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया गया है। ट्वीट के टैगलाइन है- बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने साधा निशाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इसे “पूरा बिहार का अपमान” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार अपनी “संकीर्ण मानसिकता” दिखा रही है। जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा: “आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है। झा ने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ बिहारवासियों बल्कि देश की गौरवशाली विरासत का भी मजाक उड़ाया है।
जेडीयू ने कहा, जनता माफ नहीं करेगी
केरल कांग्रेस के ट्वीट को जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार का अपमान करार देते हुए कहा कि ऐसा करना महागठबंधन के सहयोगी दल का शगल बन गया है। बिहार की पहचान बीड़ी से है क्या। उन्होंने कहा कि बिहार बुद्धिमान बिहार है, सम्मान के लिए जाना जाता है। यह जगतजननी सीता, सूफी संतों की धरती है. बिहारी स्वाभिमान और आत्मसम्मान से जीते हैं। जेडीयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दयानिधि मारन, एमके स्टालिन, राज ठाकरे जैसे महागठबंधन के सहयोगी बिहार का अपमान करते रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि गेंद अब आपके पाले में है। केवल उम्मीदवार बनने के लिए चरण पादुका मत धोइए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे माफ नहीं करेगी।
कांग्रेस ने जवाब में क्या कहा?
कांग्रेस पार्टी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए बीड़ी पर जीएसटी घटाया गया है। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी प्रतिक्रिया में इसे कांग्रेस के एक और बेहद शर्मनाक हरकत करार दिया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक