Sanju Samson: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे संजू सैमसन पर केरल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए हुए ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है. ये दिग्गज सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है.

Sanju Samson: संजू सैमसन को लेकर चर्चा है कि वो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं. CSK ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है. वो संजू को अपने साथ जोड़ना चाहती है, लेकिन इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच संजू को लेकर एक और बड़ी खबर आई है. आईपीएल 2026 से पहले संजू केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में जलवा दिखाएंगे. वो नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. संजू को कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम ने 26.80 लाख रुपये में खरीदा है.

नीलामी में संजू सैमसन 3 लाख के बेस प्राइस के साथ आए थे, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड कीमत मिली है. कोच्चि ने अपनी 50 लाख के पर्स की आधे से ज्यादा रकम तो संजू पर ही लुटा दी.
ऑक्शन में संजू के पीछे त्रिशूर टाइटन्स भी गई थी, उसने 20 लाख तक की बोली भी लगाई, लेकिन आखिर में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को 26.80 लाख में अपने साथ जोड़ा.

सीजन के टॉप 3 महंगे खिलाड़ी कौन?

ये नीलामी तिरुवनंतपुरम में हुई हुई थी. जिसमें संजू के अलावा विष्णु विनोद और जलज सक्सेना को सबसे ज्यादा पैसा मिला. विनोद को एरीज कोल्लम ने 13.8 लाख, जबकि सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में खरीदा. यह तीनों ही दूसरे सीजन के टॉप 3 महंगे खिलाड़ी बने हैं.

6 टीमों को दिया गया था 50-50 लाख का पर्स

नीलामी के लिए सभी 6 टीमों को 50-50 लाख का पर्स दिया गया था. कोच्चि की टीम ने अपना आधे से ज्यादा पर्स सिर्फ संजू पर खर्च किया. संजू बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए उन पर रिकॉर्ड बोली लगी है. अब देखना होगा कि संजू इस कीमत को कैसे अदा करते हैं. उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है.

कब से शुरू होगा दूसरा सीजन?

केसीएल 2025 का दूसरा सीजन 21 अगस्त से 7 सितंबर के बीच आयोजित होगा. पिछले सीजन संजू सैमसन इसका हिस्सा नहीं थे, उन्हें लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था, लेकिन दूसरे सीजन में संजू का जलवा दिखेगा. उनके अलावा इस सीजन IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके युवा खिलाड़ी विग्नेश पुथूर भी नजर आएंगे. इसके अलावा सचिन बेबी, विष्णु विनोद, सलमान नज़ीर जैसे कई बड़े खिलाड़ी इस बार मैदान में जलवा दिखाने को बेताब हैं.