Kerala Employee Viral Video: केरल के कोच्चि (Kochi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा (Dog Leash) बंधा हुआ दिख रहा है। वहीं दूसरा शख्स उसे टहला रहा है जैसे किसी कुत्ते को टहलाया जाता है। साथ ही मुंह से जमीन पर पड़े सिक्के भी उठवाए जाते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में कुछ कर्मचारी किसी के आदेश पर अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मार्केटिंग कंपनी ने कर्मचारियों को टारगेट पूरा न होने पर ये अमानवीय़ सजा दी है।

EVM-VVPAT: सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर सुनाया अहम फैसला, याचिकाकर्ता से कहा- अब दोबारा हमारे पास मत आना

वीडियो वायरल होने पर केरल के लेबर डिपार्टमेंट ने वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं। मामले की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन्होंने घटना के लिए पूर्व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है।

SC On ED: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जमकर फटकार लगाई, कहा- छोटे लोगों के पीछे पड़े रहते हैं, बड़ी मछलियों से डरते हो क्या?

पुलिस का कहना है कि पूर्व मैनेजर का कंपनी के मालिक से विवाद था और उसने नए प्रशिक्षुओं के साथ यह वीडियो शूट किया और दावा किया कि यह उनकी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को गर्दन में पट्टा बांधकर कुत्ते की तरह घुटनों के बल पर चलते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो करीब चार महीने पहले शूट किया गया था। अब वह मैनेजर कंपनी छोड़ चुका है।

मेट्रो स्टेशन से कूदा शख्स, छलांग लगाने से पहले एक घंटे तक लटका रहा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

एक अन्य वीडियो में कर्मचारियों को सजा के तौर पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया है। वीडियो वायरल होने पर केरल के लेबर डिपार्टमेंट ने वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं और मामले की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन्होंने घटना के लिए पूर्व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है।

OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पिछड़ा वर्ग को 27% रिजर्वेशन देने हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में एक शख्स घुटनों के बल पर चलते हुए नजर आ रहा है. जिसके गले में पट्टा बंधा हुआ है। वहीं, एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारियों को सजा के तौर पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना कलूर की एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म से जुड़ी है। और यह अपराध पेरुम्बवूर में हुआ।

कहानी में आया नय़ा मोड़

कहानी में मोड़ तब आया, जब वीडियो में कथित रूप से परेशान और प्रताड़ित दिख रहा व्यक्ति अपनी ही बात से पलट गया। उसने बताया कि वर्कप्लेस पर कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। शख्स ने कहा कि मैं अभी भी फर्म में काम कर रहा हूं। ये घटना कुछ महीने पहले की है। उस समय संस्थान का जो मैनेजर था, उसने जबरदस्ती ऐसा करने के लिए मजबूर किया। बाद में कंपनी मैनेजमेंट ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया और वह अब फर्म के मालिक को बदनाम करने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल कर रहा है

उन्होंने पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों को भी यही बयान दिया। पुलिस ने बताया कि एक पूर्व मैनेजर का कंपनी के मालिक से विवाद था। उसने नए प्रशिक्षुओं के साथ वीडियो शूट किया और दावा किया कि यह ट्रेनिंग का एक हिस्सा था। वहीं, कुछ लोगों ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि जो लोग टारगेट नहीं हासिल कर पाते, मैनेजमेंट उन्हें इस तरह की सजा देता है।

AC Blast: एसी की ठंडी-ठंडी हवा में चैन की नींद सो रहे थे मां-बेटे, जोरदार आवाज के साथ हुआ ब्लास्ट और दोनों जिंदा जल गए

कंपनी के मालिक को पहले भी किया था अरेस्ट

कंपनी के मालिक को इससे पहले एक सेक्शुअल असॉल्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि ताजा मामले और पिछले अरेस्ट का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। लेकिन पब्लिक इसे लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m