तिरुवनंतपुरम। केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर सेना मदद के लिए उतर गई है.
One floor submerged; this is the road, now turned out to be river.
The situation remained grim on Sunday due to incessant #rains in #Kerala. the death toll risen to six.#keralarain #rains #KeralaFloods #HeavyRains #weather #nature #Floods #waterlogging #ಕೇರಳ#ಮಳೆ #KeralaRains pic.twitter.com/7b86v6irkK— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 17, 2021
भारी बारिश की वजह से केरल के अधिकतर बांध अपनी क्षमता से ज्यादा भर चुके हैं, वहीं भूस्खलन की घटना से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव राज्य के दूसरे हिस्सों से कट गए हैं. कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग वर्ष 2018 और 2019 में बाढ़ के दौरान पैदा हुई स्थिति से फिर दो-चार हो रहे हैं.
हालांकि, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की है. लेकिन हालत यह है कि पुलिस और दमकल विभाग की राहत टीम बाढ़ और खराब मौसम की वजह से प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही है. स्थिति से उबरने के लिए पहले ही राज्य में 11 एनडीआरएफ की टीम तैनात है.
#flood #flooding #floods #FlashFlood #disaster #heavyrain #HeavyRains #tormenta #thunderstorm #rainfall #KeralaFloods #keralarain Unprecedented floods inundate #Kerala #India pic.twitter.com/LCIphO8hKR
— Aleksander Onishchuk (@Brave_spirit81) October 17, 2021
इसे भी पढ़ें : ठेकेदार की करतूत, पार्किंग में गाड़ी नहीं रखने वालों को ऐसे करता था परेशान…
लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर होते देख सेना को मदद के लिए बुलाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहे हैं. वहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है, और कई लोग विस्थापित हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक