तिरुवनंतपुरम। केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर सेना मदद के लिए उतर गई है.

भारी बारिश की वजह से केरल के अधिकतर बांध अपनी क्षमता से ज्यादा भर चुके हैं, वहीं भूस्खलन की घटना से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव राज्य के दूसरे हिस्सों से कट गए हैं. कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग वर्ष 2018 और 2019 में बाढ़ के दौरान पैदा हुई स्थिति से फिर दो-चार हो रहे हैं.

हालांकि, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की है. लेकिन हालत यह है कि पुलिस और दमकल विभाग की राहत टीम बाढ़ और खराब मौसम की वजह से प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही है. स्थिति से उबरने के लिए पहले ही राज्य में 11 एनडीआरएफ की टीम तैनात है.

इसे भी पढ़ें : ठेकेदार की करतूत, पार्किंग में गाड़ी नहीं रखने वालों को ऐसे करता था परेशान…

लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर होते देख सेना को मदद के लिए बुलाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहे हैं. वहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है, और कई लोग विस्थापित हुए हैं.