राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बीते दिनों कचरे में 2 नवजातों के अधजले शव बरामद हुए थे। इस घटना के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। किसी ने केरोसिन डालकर उन पर आग लगाई गई थी।
यह भी पढ़े: दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से मचा हड़कंपः हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पुरानी पानी टंकी का मामला
दरअसल, एक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें आग लगाकर मारने का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि नवजात 8 माह के आसपास के हो सकते हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मौत के बाद नवजातों को जलाया गया है। हालांकि दोनों जुड़वा थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक नवजात की रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
यह भी पढ़ें: जले हुए नवजात बच्चों के शव का मामलाः 8 महीने के प्रीमैच्योर थे अधजले जुड़वां बच्चे
बता दें कि दोनों शव पूरी तरह से जल गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए डीएनए टेस्ट करने के लिए कहा था। पुलिस अब अस्पताल परिसर में ले जाकर बच्चों को जलाने वालों की तलाश में जुटी है। अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट से और भी खुलासे होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



