SA vs ZIM Test Series: साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर बड़ा झटका लगा है। अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ग्रोइन इंजरी के कारण 6 जुलाई से बुलावायो में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अब वियान मुल्डर टीम की कप्तानी संभालेंगे।
केशव महाराज की जगह मुथुसामी को मौका

महाराज की जगह टीम में सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया गया है, जो अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। यह बदलाव अफ्रीकी टीम के संतुलन के लिहाज से बड़ा माना जा रहा है क्योंकि केशव महाराज हाल के वर्षों में टीम के प्रमुख स्पिनर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों में बदले 3 कप्तान
गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी टीम का कप्तान बदला है। इससे पहले जून में लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेम्बा बावुमा कप्तान थे, जहां साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कप्तानी की और टीम ने जिम्बाब्वे को 328 रन से हराया। अब दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर को कप्तान बनाया गया है।
केशव महाराज ने रचा था इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में केशव महाराज ने अपने करियर का ऐतिहासिक माइलस्टोन छूते हुए 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। वह दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के आठ तेज गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। महाराज के नाम 59 टेस्ट में 203 विकेट दर्ज हैं, जिनमें 11 बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
अब सबकी निगाहें वियान मुल्डर पर
अब जब वियान मुल्डर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस बात पर होगी कि क्या वह टीम को एक और जीत दिला पाएंगे। साउथ अफ्रीका की स्थिति फिलहाल मजबूत दिख रही है, लेकिन कप्तानी में बार-बार हो रहे बदलाव टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। बुलावायो में होने वाला यह मुकाबला सीरीज और कप्तानी दोनों नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H