रायपुर- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, और उन्हें क्रिकेट का हर दिग्गज भारतीय टीम का ट्रंपकार्ड बता रहा है। तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम में भी भारत के खिलाफ सीरीज में एक ऐसे गेंदबाज को सेलेक्ट किया गया है। जो साउथ अफ्रीकी टीम का छुपा रुस्तम साबित हो सकता है। उसके आंकड़े और मौजूदा फॉर्म देखने के बाद तो उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। और खासकर तब जब ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहली बार खेलेगा।

केशव महाराज साबित हो सकते हैं साउथ अफ्रीका के ट्रंपकार्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। केशव भारत के खिलाफ होने वाली इस आगामी सीरीज में साउथ अफ्रीका के एकमात्र लेफ्ट हैंड स्पिनर हैं, जो मौजूदा समय में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
शानदार फॉर्म में है केशव
युवा गेंदबाज केशव महाराज अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसीलिए भारतीय टीम के खिलाफ अहम सीरीज में उन्हें सेलेक्ट किया गया है अभी हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज की दूसरी पारी में केशव ने कमाल का प्रदर्शन किया था, और 5 विकेट अपने नाम किए थे।


शानदार हैं रिकॉर्ड
केशव महाराज ने साल 2016 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था और अबतक 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें 56 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान 3 बार तो 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टेस्ट के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम से 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिसमें 4 विकेट ले चुके हैं। इतना ही नहीं अपने फर्स्ट क्लास करियर में केशव ने 267 विकेट हासिल किए हैं। जो साउथ अफ्रीका में किसी भी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट हैं।
जानिए हैं कौन हैं केशव महाराज ?
27 साल के हो चुके केशव महाराज का जन्म साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ। उनके पिता आत्मानंद महाराज भी क्रिकेटर थे, और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नटाल बी की ओर से विकेटकीपिंग करते थे। उनके समय में रंगभेद के चलते उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन अब जब सबकुछ ठीक हो चुका है, तो उनका बेटा भी एक टैलेंटेड क्रिकेटर है, जो मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। जिसके खेल को देखकर क्रिकेट दिग्गज भी इनका फ्यूचर ब्राइट बता रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज के प्रदर्शन पर हर किसी की नजर रहेगी। तो वहीं टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा।