कुंदन कुमार पटना। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मौर्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत की और विपक्षी नेताओं के बयानों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने साफ कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।
ओवैसी के बयान पर पलटवार
हाल ही में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर कोई आई लव मोदी कह सकता है तो आई लव मोहम्मद क्यों नहीं कहा जा सकता। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा इसका जवाब बिहार की जनता चुनाव में देगी। अब तक एनडीए को जितनी बड़ी जीत मिली है, उससे भी बड़ी जीत 2025 में होगी।
कांग्रेस और उदित राज पर निशाना
कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन कहने पर मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी विदेश जाकर दुनिया के सबसे मज़बूत लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, और इसी लोकतंत्र के बदौलत सांसद बनते हैं। विरोध करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन उनका यह आचरण लोकतंत्र को और मजबूत ही करता है।
उद्धव ठाकरे पर तीखी टिप्पणी
शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेशर्म प्रधानमंत्री कहे जाने पर मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा हर गाली का जवाब जनता कमल का बटन दबाकर देती है। महाराष्ट्र में गठबंधन को बड़ी जीत मिली है और आने वाले समय में भी जनता गाली का जवाब वोट से ही देगी।
संभल मस्जिद मामले पर सफाई
संभल में मस्जिद ढहाए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख के बयान पर मौर्य ने सरकार की नीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा अगर कोई भी निर्माण अवैध है तो सरकार नोटिस देकर जांच करती है। समझदार लोग कार्रवाई से पहले ही सुधार कर लेते हैं। लेकिन कोई भी गैर-कानूनी काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। धार्मिक स्थल के नाम पर अवैध गतिविधियों की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
बिहार चुनाव को लेकर आत्मविश्वास
बिहार चुनाव पर मौर्य ने कहा कि जनता अब पूरी तरह से एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार का जनादेश अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें