प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. केशव ने कहा कि विपक्ष विशुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है. उसका कोई विजन और मिशन नहीं है. उसका एक मात्र मकसद कांवड़ यात्रा की पवित्रता को प्रभावित करना है.

दरअसल, डिप्टी सीएम पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने के लिए आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. प्रयागराज में 85 लाख पौधों का रोपण होगा. इसमें सबको सहभागिता करनी चाहिए.

अखिलेश यादव के बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले कांवड़ ले जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाए. इससे जो विकृति है वह खत्म हो जाएगी.

कांवड़ यात्रा पर CM Yogi का बड़ा आदेश: कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी, फैसले पर छिड़ा सियासी संग्राम

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m