प्रयागराज। एक तरफ यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हों या फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हों, दोनों ही नेता निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसी बीच एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे। जहां वे कुंभ संबंधित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

यह भी पढ़े : उधार के संत… प्रमोद कृष्णम..! अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात, उपचुनाव परिणाम पर बोले- सभी सीटें सपा ने जीतीं लेकिन सर्टिफिकेट किसी और को दे दिया गया

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2013 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान कुंभ में अभूतपूर्व अव्यवस्था, हादसा और स्वच्छता-सुरक्षा की घोर अनदेखी हुई। सैफई महोत्सव में व्यस्त सपा सरकार ने कुंभ को मोहम्मद आजम खान के भरोसे छोड़ दिया, जिससे हादसों में कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई और श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा विकास कार्य भी गुणवत्ता विहीन रहे।

यह भी पढ़े : 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे PM मोदी: सीएम योगी ने संगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- दुनियाभर में हो रही कुंभ की चर्चा

केशव प्रसाद ने आगे कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अर्द्ध कुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाकर विश्वस्तरीय आयोजन का उदाहरण पेश किया, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई।

यह भी पढ़े : विधायक नसीम सोलंकी को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ, दिया आशीर्वाद, नवनिर्वाचित MLA ने कही ये बात

डिप्टी सीएम ने बताया, महाकुंभ 2025 को पहले से और ज्यादा भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही है। महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। डबल इंजन सरकार इसे अब तक का सबसे दिव्य, भव्य और सुरक्षित आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।