जालौन. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जालौन पहुंचे. जहां केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकारों ने प्राकृतिक संपदा से भरपूर बुंदेलखंड को माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के हाथों में सौंप दिया था जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बुंदेलखंड विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है.

दरअसल, आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करने उरई स्थित टाउन हाल मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने आयोजित एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया है. पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफियाओ का कब्जा था, मगर जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई है, तब से माफियाओं ने बुंदेलखंड छोड़ दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक