लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान का पलटवार किया। केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख को बंगाल सरकार का प्रवक्ता बताया और उन्हें मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कहा। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव कभी सबका साथ सबका विकास नहीं कर सकते हैं।
अखिलेश बंगाल सरकार के प्रवक्ता
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान का करारा जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव बंगाल की तानाशाह सरकार के प्रवक्ता बनकर जो बयानबाजी कर रहे हैं और वहां जो अत्याचार हुआ है उससे आहात होकर लोग मुर्शिदाबाद छोड़कर भाग रहे हैं। कई लोगों की जाने गई है।
READ MORE : बीजेपी शासित राज्यों में ही दलित उत्पीड़न के मामले क्यों? अखिलेश ने भाजपा पर दागे तीखे सवाल, बोले- वर्चस्ववादी भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा मुखिया केवल मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते है। यह उनकी आदत बन गई है और यह बयान उसी का एक जीताजागता उदाहरण है। उनका आरोप है कि अखिलेश यादव कभी सबका साथ सबका विकास नहीं कर सकते।
READ MORE : सत्ता का नशा है क्या साहब ! BJP नेता की गाड़ी ने पहले रेड सिग्नल तोड़ा, फिर कार सवार को बुरी तरह पीटा
बंगाल हिंसा में बीजेपी का हाथ
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि आम जनता का ध्यान मूलभूत मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा साम्प्रदायिक दंगे भड़काती है। अखिलेश ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर भाजपा की जमकर आलोचना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें