लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीखा पलटवार करते हुए दावा किया कि भाजपा फिर से चुनाव जीतेगी और सपा की गुंडागर्दी फिर हारेगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक्‍स पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत ही नहीं, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. भाजपा 2014, 2017, 2019 और 2022 का चुनाव (लोकसभा-विधानसभा) जीती और अब 2024 में भी जीतेगी. सपा की गुंडागर्दी फिर हारेगी. मोदी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, फिर एक बार मोदी सरकार.

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोदी का नाम लिए बगैर इशारों में उनकी तुलना हिटलर से की थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि जो लोग 2014 में सत्ता में आए थे, वे 2024 में सत्ता से बाहर जाने वाले हैं. कभी 10 साल हिटलर का समय था. वह वहां 10 साल से ज्यादा नहीं रह सका तो अब इनके भी 10 साल भी पूरे हो गए हैं. एडोल्फ हिटलर दो अगस्त 1934 से 30 अप्रैल 1945 तक जर्मनी का फ्यूहरर नेता था. हिटलर 30 जनवरी 1933 से 30 अप्रैल 1945 तक जर्मनी का चांसलर रहा.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections: आगरा सीट पर 10 साल से BJP का कब्जा, इस बार भी भाजपा ने सत्यपाल सिंह बघेल को बनाया प्रत्याशी, क्या फिर लगा पाएंगे बीजेपी की नैया पार?

भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि अखिलेश यादव का बयान उनकी हताशा दिखाता है और वह 2024 में भाजपा को हराने का जो सपना देख रहे हैं वह मुंगेरीलाल के सपने जैसा है. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सपा को 2014, 2017, 2019 और 2022 में शर्मनाक हार दी है और यह सिलसिला 2024 ही नहीं आगे भी जारी रहने वाला है. चौधरी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में इस बार सपा उत्तर प्रदेश से पूरी तरह सफा हो जाएगी. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इनकी हताशा बढ़ती जा रही है। गठबंधन सहयोगी एक-एक कर छोड़कर जा रहे हैं तो हताशा में मानसिक संतुलन खो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के विषय में जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक