लखनऊ. प्रदेश में चल रहे सत्ता और संगठन के विवाद का पटाक्षेप होता दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सरकार से जुदा तेवर रखने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बुधवार को फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मौका था भूतपूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल पद्म विभूषण कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि पर आयोजित “द्वितीय हिंदू गौरव दिवस” कार्यक्रम का. जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि ‘वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में न राम भक्ति न ही राष्ट्रभक्ति से समझौता किया जाता है. कल्याण सिंह जी के पदचिन्हों पर उत्तर प्रदेश की सरकार चल रही है.’
मिर्जापुर में भरे मंच से की थी सराहना
ये पहली बार नहीं हुआ है कि केशव प्रसाद मौर्य ने सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की है. सत्ता और संगठन के सियासी मतभेदों की खबरों को केशव मौर्य ने खुद ही विराम दिया है. इससे पहले मौर्य ने बीते रविवार को भी मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्याताओं को संबोधित करते हुए मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा था कि, ‘देश मे भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी. आप भी यह जानते और मानते है कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश में अच्छा कार्य कर रही है.
केशव मौर्य ने आगे कहा था कि पीएम मोदी, दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, ‘नहीं’. दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक