
लखनऊ। सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म छावा धूम मचा रही है। वहीं सियासत में भी इन दिनों छावा फिल्म का ही बोल-बाला हैं। कई राज्यो में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने इस फिल्म की सराहना की और सभी को एक बार छावा फिल्म देखने की अपील की। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छावा फिल्म के बहाने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
ममता बनर्जी छावा फिल्म देखें
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छावा फिल्म देखना चाहिए। तब उन्हें पता चलेगा कि क्रूरता का दूसरा नाम औरंगजेब है। हम आज अपने साथियों के साथ ‘छावा’ फिल्म देखने आए हैं। मुगल सम्राज्य के हर शासक ने भारतीय संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया। औरंगजेब बेहद ही क्रूर शासक था। जनता को मुगलों का सच जानना चाहिए। फिल्म के बैन करने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रतिबंधित नहीं होगी। इस प्रकार की फिल्में बननी बंद हो गई थी। अब ऐसी फिल्में और बनना चाहिए।
READ MORE : ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?
अखिलेश यादव जवाब दें
सालार मसूद गाजी को संत बताए जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आक्रामणकारी संत नहीं होता है। वह अत्याचारी होता है, जिसने मंदिरों को तोड़ा हो, धर्मांतरण कराने के लिए बल का प्रयोग किया हो। जिसने भारत की संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया हो, उसके बारे में ऐसा बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद के बारे में अखिलेश यादव अपनी चुप्पी तोड़ें। सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि कभी अखिलेश अबू आजमी के बयान पर चुप्प हो जाते हैं। कभी अपने सांसद के बयान पर चुप्पी साध लेते हैं। इसका जवाब प्रदेश भी चाहेगा और देश की जनता भी चाहेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें