उन्नाव. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा फिर से गरमा गया है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद शुक्रवार को उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं हूं, बल्कि समर्थन में ही हूं. ये होनी चाहिए इसमें कोई गलत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विपक्षियों को फर्जी ढंग से फंसा रही सरकार

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लम्बे समय से जातिगत जनगणना कराने के की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें- CM योगी का बड़ा बयान, कहा- भारत आज भी सेक्युलर है, क्योंकि…

गौरतलब है कि जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देश में जातिगत जनगणना की आवश्यकता है. पूर्व में भी देखा गया है की जब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट किसी भी मामले में सुनवाई करते हुए जातियों के आंकड़े मांगती है तो सरकार आंकड़ा नहीं दे पाती है. इसलिए आधारित जनगणना बहुत अवश्य है. उन्होंने कहा कि इससे समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी होगी उस हिसाब से उस समाज के उत्थान और विकास के लिए काम किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे पेशाब नहीं आती, कहां से दूं’… नशे में अरेस्ट हुए पूर्व गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल, देखिए VIRAL VIDEO…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus