Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की एक सोशल मीडिया पोस्ट अचानक चर्चा में आ गई है। दरअसल, पीटरसन ने हाल ही में अपना वजन कम करने वाले भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का उदाहरण देते अप्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी शॉ पर तंज कस दिया और उनसे कुछ सीखने की सलाह दे डाली।
बता दें कि पृथ्वी शॉ अपने खेल से ज्यादा कई और कारणों से चर्चा में रहते हैं। उनके काफी विवाद हुए हैं। एक समय उनका भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था। उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था। टीम इंडिया के लिए वह शानदार डेब्यू भी कर चुके थे और फिर वह राह भटक गए।
पृथ्वी को इस बार किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी नहीं खरीदा था। एक समय अगले सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर हुए शॉ को मुंबई के कुछ खिलाड़ियों और कोचेस ने दबे सुर में ही कहा था कि वह अपने खेल को लेकर गंभीर नहीं हैं। पीटरसन भी कई बार पृथ्वी को लेकर बात कर चुके हैं और उनका मानना रहा है कि शॉ रास्ता भटक गए हैं।
सरफराज खान से सीखने की दी सलाह
गौरतलब है कि सरफराज खान भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी नई फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। कुछ महीने पहले तक सरफराज अपनी फिटनेस को लेकर आलोचनाओं में थे, लेकिन अब उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह बदल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दो महीने में करीब 17 किलो वजन कम किया है।
इसी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर केविन पीटरसन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सरफराज की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा- “शानदार प्रयास युवा खिलाड़ी। बहुत बधाई। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ये और ज्यादा बेहतर होने के साथ-साथ इसका असर मैदान पर भी लगातार अच्छे प्रदर्शन के तौर पर भी दिखेगा। तुमने अपनी प्राथतमिकताओ को पहचाना ये बात मुझे पसंद आई। क्या कोई ये कृप्या कर पृथ्वी शॉ को दिखा सकता है। ये किया जा सकता है। मजबूत शरीर मजबूत दिमाग।”
टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद आई बदलाव की लहर
सरफराज खान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज से भी बाहर कर दिया गया। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया।
सरफराज का अब तक का टेस्ट करियर
सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।
आगे क्या?
अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि सरफराज को भारतीय टीम में वापसी का मौका कब मिलेगा। एक ओर जहां उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर किसी को शक नहीं है, वहीं अब उनकी फिटनेस भी उन्हें एक मजबूत दावेदार बना रही है। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि क्या पृथ्वी शॉ ने सरफराज की यह फोटो देखी? क्योंकि केविन पीटरसन का ट्वीट उनके लिए एक स्पष्ट संदेश लेकर आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H