स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 का पहला क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन हैं, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी, दोनों टीम के कप्तानों ने 14 मैच में 9-9 जीत हासिल की है, दोनों ही कप्तान अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम की ओर से ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आज के इस पहले क्वालीफायर में किसके बल्ले से रन बरसेंगे।
आईपीएल-11 में एम एस धोनी
आईपीएल का मौजूदा सीजन बतौर बल्लेबाज अबतक एम एस धोनी के लिए शानदार ही नहीं बल्कि बहुत शानदार गया है, क्योंकि मौजूदा सीजन में एम एस धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की है। सीजन-11 में एम एस धोनी ने 89.20 की औसत से 446 रन बनाए हैं, इस दौरान 157.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, माही ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं और 30 सिक्सर भी उड़ाए हैं, कई मैचेस के दौरान तो संकटमोचक बनकर खड़े हो गए हैं। एक तरह से देखा जाए तो आईपीएल का ये सीजन बतौर बल्लेबाज बहुत ही शानदार गया है, और आज के मकुाबले में भी एम एस धोनी से कुछ ऐसे ही खेल की उम्मीद रहेगी, और वैसे भी बड़े मुकाबले में तो अक्सर माही रन बनाते ही हैं।
केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन के लिए तो ये टूर्नामेंट शुरुआत से ही शानदार रहा, भाग्य भी इनका साथ दे रहा है, टूर्नामेंट शुरु होने के बस कुछ दिन पहले ही टीम की कप्तानी मिली, जब जिम्मेदारी मिली तो उसे इतने शानदार तरीके से निभाया कि टीम को ग्रुप मुकाबलों में टॉप पर बरकरार रखा, खुद भी रन बनाए, और कप्तानी से टीम को जीत भी दिलाई। आईपीएल के मौजूदा सीजन में केन विलियम्सन ने 14 मैच में 60.09 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक लगा चुके हैं, अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और ऑरेंज कैप जीतने का बेहतरीन मौका भी है, आज के मुकाबले में इनकी टीम को अपने कप्तान से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
दोनों कप्तानों की होगी टक्कर
आज के इस पहले क्वालीफायर मुकाबले में एक बात देखने को मिलेगी, दोनों टीम के कप्तान अपनी टीम के लिए रीढ़ बने हुए हैं, मजबूत रोल निभा रहे हैं, दोनों ही कूल अंदाज में बल्लेबाजी और कप्तानी करने में माहिर हैं, अब तो देखना ये है कि आज जीत किसकी होती है, किस कप्तान की टीम पहले फाइनल में पहुंचती है।