स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरने जा रहा है। टीम इंडिया भले ही सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रही है, लेकिन टीम इंडिया के लिए सलामी की साझेदारी बड़ी चुनौती है।

सलामी की साझेदारी पर रहेगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की अच्छी साझेदारी न मिल पाना बड़ा चिंता का विषय है।

मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो एडिलेड में खेला गया वहां टीम इंडिया की सलामी जोड़ी बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रही, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे, एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी 3 रन की  ही साझेदारी कर सकी, और दूसरी पारी में जरूर 63 रन जोड़े। मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 रन, और लोकेश राहुल 2 रन का ही योगदान दे सके, तो वहीं दूसरी पारी में लोकेश राहुल ने जरूर 44 रन बनाए, लेकिन मुरली विजय 18 रन बनाकर ही आउट हो गए। और अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो 13 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें दोनों ही बल्लेबाजों को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है मतलब प्लेइंग इलेवन में भी इन्हें जगह मिलेगी, ऐसे में इनकी बल्लेबाजी पर भी सबकी नजर रहेगी ।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को गौतम गंभीर और वीरेंन्द्र सहवाग के बाद से एक अच्छे सलामी जोड़ी की तलाश रही है, हलांकि इस दौरान कई बल्लेबाजों को आजमाया गया, और लगातार आजमाया भी जा रहा है, अभी हाल ही में युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ  को मौका दिया गया और उन्होंने मिले मौके को भुनाया है, बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसकी वजह से मुरली विजय को कुछ टेस्ट मैच बाहर भी बैठना पड़ा, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही पृथ्वी के चोटिल हो जाने से मुरली विजय को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुरली विजय बतौर सलामी बल्लेबाज मिले इस मौके को कितना भुना पाते हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।