रायपुर. श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के महासभा प्रमुख योगेश भाई चावड़ा रायपुर में समाज के पदाधिकारियों से रूबरू हुए. वे पिछले दिनों समाज में निर्विरोध चुने गए है.

श्री चावड़ा ने पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें समाज के अंतिम घर तक पहुंचना है और उनकी मदद के लिए हमें एकजुट होकर काम करना है.

उन्होंने अपने नए कार्यकाल का प्रारूप भी पदाधिकारियों के समक्ष रखा और सभी से समाजहित में सहयोग की अपेक्षा की.

इस रूबरू कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि समाज का एक मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है. जिसमें समाज के इतिहास से जुड़ी जानकारियों समेत हर वो काम की जानकारी मौजूद होगी, जिसका फायदा समाजन अपने मोबाइल से मात्र एक क्लिक में प्राप्त कर सकते है.

अपने उद्बोधन में एक अहम बात कहते हुए उन्होंने कहा कि समाज के उन लोगों के लिए उन्हें काम करना है जिन तक समाज पिछले करीब 50 वर्षों में नहीं पहुंचा है. उन्होंने ये भी कहा कि समाज के विकलांग, विधवा, बड़ी उम्र अविवाहित, तलाकशुदा समेत अन्य लोगों के लिए वर्च्यूअल मीटिंग आयोजित होगी.

इसमें काउंसलर की मदद से एक-दूसरे का परिचय कराया जाएगा, जिससे उन्हें अपना जीवन साथी चुनने में मदद मिलेगी. इस दौरान वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल भाई परमार, रसिक भाई परमार, विमल भाई चावड़ा, हेमंत भाई चौहान, वेलूबेन चावड़ा, निशा बेन चावड़ा, हेमंत भाई गोहिल, मणीलाल भाई चावड़ा, हंसराज भाई राठोड़, हितेश भाई वरू, तुषार भाई चौहान समेत अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे.

फोटो साभार- धर्मेंद्र भाई चावड़ा