प्रदेश की योगी सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट की नई बिल्डिंग बनने जा रही है। इस परियोजना के लिए 315 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

निर्माण की विशेषताएँ

परियोजना के अंतर्गत कार पार्किंग के लिए 2 मंजिला अंडरग्राउंड बेसमेंट का विकास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का निर्माण कर इसे हॉस्पिटल व बिल्डिंग मैनेजमेंट प्रक्रिया से लैस किया जाएगा। साथ ही, एडवांस रोबोटिक सर्जरी सिस्टम, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी व ऑडिटोरियम समेत विभिन्न सुविधाओं से युक्त किया जाएगा जिसका लाभ आम लोगों के साथ ही यहां के प्रशिक्षु डॉक्टरों को प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें – सरयू आरती पर जिला प्रशासन का फरमान, पंडा पुरोहित समाज की आरती पर प्रतिबंध

हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन और बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना भी की जाएगी। सभी विकास कार्यों को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकार की प्रतिबद्धतायोगी सरकार का यह कदम राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें और इस दिशा में यह नई बिल्डिंग एक बड़ा योगदान देगी। इस परियोजना से केजीएमयू के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और यहां आने वाले मरीजों को बेहतर और त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी। रोबोटिक सर्जरी सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीक के साथ, यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m