KGMU Love Jihad Case: राजधानी लखनऊ के KGMU में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लव जिहाद के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। केजीएमयू लव जिहाद के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक (rameez malik) का कनेक्शन दिल्ली बम ब्लास्ट से निकला है। आरोपी डॉ रमीज मलिक से पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासे किया है। आरोपी ने दिल्ली बम ब्लास्ट (Delhi Bomb Blast) के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन सईद (Shaheen Saeed) से नजदीकी संपक्र होनी की बात कबूली है। इतना ही नहीं, आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक जाकिर नाईक को अपना आदर्श मानता है। वह सीधे PFI के संपर्क में भी था। फरार के दौरान उसने PFI से कानूनी मदद भी मांगी थी। इधर ATS ने भी पुलिस से डॉ रमीज की जानकारी मांगी है।

अब पुलिस डॉ रमीज के पुराने मोबाइल का डाटा रिकवर करवा रही है, जिससे उसके PFI के संबंधों का पूरा सच सामने आएगा। इतना ही नहीं यह भी बात निकलकर सामने आ रही है कि कई लोगों को निशाना बनाया गया है। अब इस मामले में कई अन्य की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

पुलिस की जांच में यह भी बात निकलकर सामने आई है कि डॉ रमीज के पिता सलीमुद्दीन के PFI से अच्छे संबंध हैं और उन्होंने दो बार सम्मानित भी किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ रमीज ने बताया कि PFI के पदाघिकारी केजीएमयू में उससे कई बार मुलाक़ात भी कर चुके हैं। मामले में अब यूपी एटीएस (UP ATS) की भी एंट्री हो गई है। ATS ने लखनऊ पुलिस से डॉ रमीज और केजीएमयू धर्मांतरण केस की पूरी जानकारी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ शाहीन सईद के संपर्क में रहा है आरोप रमीज। सूत्रों के मुताबिक पुस्ततक में डॉ रमीज ने यह बात स्वीकार की है कि वह डॉ शाहीन के संपर्क में था।

जिम को बनाया इबादतगाह

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि सपा शासन काल में केजीएमयू के जिम को इबादतगाह बनाया गया था। वहां कई बार मौलानाओं ने भी तक़रीरें की थीं। इस मामले में शिक्षक संघ और KGMU प्रशासन की तरफ़ से लापरवाही की बात सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m