लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी बीच राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू प्रबंधन ने लिया बड़ा फैसला है. KGMU को पूर्ण मास्क जोन में परिवर्तित किया गया है. 26 दिसंबर से KGMU पूर्ण रूप से मास्क जोन रहेगा.

बताया जा रहा है कि बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर KGMU ने यह बड़ा फैसला लिया है. जारी आदेश के मुताबिक तीमारदारों और रोगियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. कर्मचारी, छात्र और संकाय सदस्य मास्क लगाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद, CM योगी ने सौंपा 10-10 लाख के चेक

बता दें कि सीएम योगी ने बीते रोज कोरोना को लेकर बड़ी बैठक की थी. सीएम योगी ने बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा.

सीएम ने कहा था कि यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.

इसे भी पढ़ें- UP में बढ़ा कोविड का खतरा: यहां 5 साल का बच्‍चा हुआ संक्रमित, दिल्ली भेजा गया जीनोम सिक्वेंसिंग का सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus