जशपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. जशपुर जिले के टिकलिपारा प्राथमिक शाला में शिक्षक के ताबादले को लेकर जारी पालकों का बहिष्कार समाप्त हो गया है क्योंकि शिक्षा विभाग ने पालकों की मांग पर अमल करते हुए पूर्व से पदस्थ शिक्षक बिमल टोप्पो को फिर से  टिकलीपारा प्राथमिक शाला में पदस्थ कर दिया है. टिकलिपारा प्राथमिक शाला के पालकों ने त्वरित कार्यवाही के लिए लल्लूराम डॉट कॉम के प्रति आभार जताया है.

गौरतलब है कि बीते सोमबार को टिकलीपारा प्राथमिक शाला में अध्यनरत 26 बच्चों के पालकों ने वर्षो पूर्व से पदस्थ शिक्षक विमल टोप्पो को जोरंडा झरिया प्राथमिक शाला पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए थे. यहां एक विवादित शिक्षक को पदस्थ कर दिया था जिसके चलते पालकों में शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश पनपने लगा था. विरोध स्वरूप उन्होंने सोमवार से अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बन्द कर दिया था और यह ऐलान भी कर दिया था कि जब तक शिक्षा विभाग बिमल टोप्पो को टिकलिपारा पदस्थ नही करता तब तक वे बच्चो को स्कूल नही भेजेंगे.

इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राथमिकता से सबसे पहले प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और 24 घण्टे में ही पूर्व के आदेश वापस ले लिया.