LOVE STORY: शादीशुदा या बाल बच्चे वाले औरत-मर्दों के प्रेम-प्रसंग या फिर साथ में भागने की खबरें आये दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर बिहार से जो मामला सामने आया है, वह काफी दिलचस्प है. दरअसल इस लव स्टोरी में प्यार के साथ-साथ बदले की भावना भी है. मामला खगड़िया जिले का है. जहां दो युवकों ने एक दूसरे की पत्नी से निकाह कर लिया.

दरअसल, बिहार के खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के हरदिया गांव निवासी नीरज की शादी 2009 में पसरहा गांव की रूबी देवी से हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी थे, लेकिन रूबी देवी का प्रेम प्रसंग गांव के मुकेश से चल रहा था.

मुकेश भी शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. रूबी और मुकेश ने बस इस कहावत को अर्थ दे दिया. दोनों ने फरवरी 2022 में भागकर शादी कर ली. इस दौरान दोनों अपनी दो बेटियों और एक बेटे को साथ लेकर गांव से फरार हो गए.

पति ने पत्नी को भगा ले जाने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई

हरदिया गांव निवासी नीरज को जैसे ही पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी मुकेश के साथ भाग गई है, तो नीरज ने मुकेश के खिलाफ पसराहा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. नीरज ने बताया कि गांव में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मुकेश नहीं माना और भागता फिरता रहा. यह मामला एक साल तक चला. बदला लेने के लिए नीरज ने मुकेश की पत्नी के साथ भागकर शादी कर ली. दोनों की पत्नी का नाम रूबी था.

मंदिर में की शादी

इस घटना में दिलचस्प मोड़ तब आया जब मुकेश की शादी मानसी प्रखंड के अमनी गांव में हुई. जहां मुकेश अपनी पहली पत्नी को छोड़कर नीरज की पत्नी के साथ रह रहा था. इसके बाद नीरज ने मुकेश से बदला लेने के लिए मुकेश की पत्नी रूबी को फोन किया.

संयोग से दोनों की पत्नी का नाम रूबी है. नीरज और मुकेश की पत्नी रूबी के बीच एक हफ्ते तक प्यार भरी बातें हुई, जिसके बाद दोनों में सुलह हो गई और दोनों 18 फरवरी 2023 को गांव से भाग गए, फिर मंदिर में शादी कर ली.

चर्चा का विषय बन गई शादी

नीरज टाटा कंपनी में काम करता है, जबकि मुकेश मजदूरी करता है. जैसे ही इस शादी की खबर गांव से शहर में फैली हर तरफ चर्चा होने लगी. हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों टूटे हुए परिवार फिर से अलग तरीके से सेटल हो गए हैं. दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus