रोहित कुमार/खगड़िया। नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में शहर के समग्र विकास, जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा आधारभूत संरचना को मजबूत करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना और आम नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
बैठक की अध्यक्षता और उपस्थिति
बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति अर्चना कुमारी ने की। इस दौरान उपसभापति शबनम जबीन सहित बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक में ऋतुराज कुमार, पप्पू यादव, सचिन कुमार, रविश चंद्र बंटा, श्रवण कुमार, शोभा देवी, सीमा सिंहा, राजकुमारी देवी, अमृता देवी, गुलशन कुमार, प्रणव कुमार, जवाहर लाल यादव, शकुंतला देवी एवं मीना देवी प्रमुख रूप से शामिल थे।
जलजमाव और विकास योजनाओं पर निर्णय
बैठक में सभी वार्डों में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता दी गई। निर्णय लिया गया कि प्रभावित इलाकों में सड़क सह नाला निर्माण कराकर स्थायी समाधान किया जाएगा। साथ ही चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसियों को गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा
बैठक में सम्राट अशोक भवन निर्माण कार्य को रद्द कर नए सिरे से निविदा निकालने DAV रोड के सौंदर्यीकरण, पुराने कचहरी परिसर में चारदीवारी व गेट निर्माण तथा साफ–सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने जैसे प्रस्तावों पर सहमति बनी।
सभापति का बयान
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि आम जनता को बेहतर सुविधाएं देना नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विकास कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



