राजनांदगांव. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार यानि 12 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं. उपचुनाव के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होंगे. मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. वहीं मतदान के लिए 291 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
बता दें कि, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव हो रहा है. खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया है. वहीं चुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है.
जानकारी के अनुसार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2 लाख 11 हजार 516 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 6 हजार 266 और महिला मतदाता 1 लाख 5 हजार 250 हैं. इनमें 80 वर्ष से अधिक 1 हजार 612 और नए मतदाता 3 हजार 752 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 हजार 11 और 89 सर्विस वोटर शामिल हैं. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के प्रथम चरण के तहत डाक मतपत्रों से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ थे, उन्हें चिन्हित कर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है. जिसके तहत 104 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
वहींं अब 12 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान की प्रक्रिया 291 मतदान केन्द्रों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी. इनमें 283 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील और 5 सहायक मतदान केन्द्र के साथ 133 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल हैं.
2018 में जनता कांग्रेस मे मारी थी बाजी
वर्ष 2018 के खैरागढ़ विधानसभा आम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को शिकस्त मिली थी और जनता कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह इस सीट पर विजयी हुए थे. जनता कांग्रेस के सामने दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल महज 870 वोट से शिकस्त मिली थी, लेकिन यहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें