रायपुर. खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने कोमल जँघेल अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वे लोधी समाज से आते हैं.पिछले चुनाव में एक हज़ार से भी कम वोट से वे चुनाव हारे थे.बता दें कि इससे पहले खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जेसीसीजे ने अपना प्रत्याशी घोषित नरेंद्र सोनी को घोषित किया है. वे अधिवक्ता हैं.

इसके अलावा कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. लोधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव रही हैं.

दो बार खैरागढ़ के विधायक रहे चुके हैं कोमल

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा के कोमल जंघेल को केवल 870 वोटों के अंतर से हराया था. नवम्बर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया. इसके बाद से यह सीट खाली है. 2013 में कांग्रेस के गिरवर जंघेल यहां से विधायक थे. 2007 के उपचुनाव और 2008 के आम चुनाव में भाजपा के कोमल जंघेल ने यह सीट जीती. इससे पहले कांग्रेस के देवव्रत सिंह यहां से विधायक हुआ करते थे.

जाने मिले थे कितने वोट

देवव्रत सिंह को 2018 में 61,516 वोट मिले थे, उन्होंने बीजेपी के कोमल जंघेल को 870 वोटों से हराया था. इस सीट से तीसरे नंबर पर कांग्रेस के गिरवर जांघेल थे, जिन्हें 31,811 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो देवव्रत सिंह को 36.7 फीसदी वोट मिले थे, वहीं कोमल जांघेल को 36.2 फीसदी वोट मिले थे.

 आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है. 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा. उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है. 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे.