KHAIRAGARH ELECTION 2022: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और एसपी संतोष सिंह ने मतदान केंद्रों का दौरा किया. कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है.सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है.
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि 75 फीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद है. मतदाता जागरूकता अभियान का असर दिख रहा है. एसपी संतोष सिंह ने कहा कि सुरक्षा के सभी व्यापक व्यवस्था किए गए हैं.
नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के इंतेजामात किए गए हैं. साल्हेवारा में मतदाताओं ने मतदान में बड़-चढ़कर हिस्सा लिया है. कहीं से कोई शिकायत नहीं है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.
खैरागढ़- विधानसभा उपचुनाव में 3.30 बजे तक औसत 65 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. नक्सल प्रभावित साल्हेवारा में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुए हैं.
गंडई-छुईखदान इलाके में भी 70 फीसदी तक मतदान हुआ है. खैरागढ़-जालबांध में भी 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. 75 से 80 फीसदी तक मतदान होने के आसार हैं. शाम 5 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा.