खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इस कड़ी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की मांग पर कहा कि आपने जो मांग की है, वह ईवीएम के जरिए बताइए. जैसे यशोदा मैया ने कृष्ण भगवान का पालन-पोषण किया, वैसे ही यह यशोदा आपका लालन-पालन करेगी. कका अभी जिंदा है, कोई चिंता की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस सम्मेलन में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, जिसमें किसानों के कर्ज माफी से लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, युवाओं को लिए ऑनलाइन परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की फीस माफ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि माता-पिता अपना पेट काटकर पढ़ाते हैं, हमने बच्चों के लिए व्यापम और पीएससी की परीक्षा शुल्क माफ की.
उन्होंने कहा कि जो भी स्थानीय पदाधिकारी हैं वहीं हमारे नेता है. उपचुनाव में हम डॉक्टर रमन सिंह की तरह पान खाते थोड़े घूम रहे हैं, इस उपचुनाव में सरकार के काम को पहुंचाना है. रमन सिंह की सरकार चुनाव के पहले और चुनाव के बाद केवल दो बार बोनस देती थी. रमन सिंह चुनाव के पहले एक घर में कई राशन कार्ड बनाते थे. चुनाव के बाद चूल्हे तक गिनते थे.
मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खैरागढ़ वालों को ठगा. जिनके साथ क्रिकेट खेला गिल्ली डंड़ा खेला उसे जेल भिजवाये. हमने किसानों का कर्ज़ माफी किया. हम 35 किलो चावल दे रहे हैं. हम बिजली बिल आधा दे रहे है. 2500 रपए हम चावल का दे रहे हैं. अभी 2540 दे रहे हैं. आने वाला समय में धान का मूल्य 2600-2800 होगा, लेकिन कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय किसानों को पैसे दिए. सरकारी कर्मचारियों के पैसे कोरोना में नहीं काटे, जबकि कई राज्यों ने 30 फीसदी काटे थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में जीत का संकल्प लेना है. हम काम करके हार जाते है, और बीजेपी बिना कुछ किए प्रचार करके जीत जाती है. भूपेश के काम और अच्छे कैंडिडेट को जीताकर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे अहम बूथ अध्यक्ष होते हैं. अगर बूथ की टीम अच्छी तो जीत मिलेगी. अगर बूथ अध्यक्ष कमज़ोर है, तो चुनाव हार जाते हैं.
पुनिया ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने बूथ, मोहल्ला, टोला तक बनाया. उसका नतीजा है कि हम तीन चौथाई से जीते. सरकार के काम को जनता तक मज़बूती से पहुंचाने का काम करें. मुझे उम्मीद है कि खैरागढ़ हम जीतेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरक़ाम, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, शिव डहरिया और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक