रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होते ही सियासत गरमा गई है. उपचुनाव में जीत हासिल करने के 24 घंटों में खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए स्वस्थ रहें, मस्त रहें की नसीहत दी.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के 29 बिंदुओं पर जारी घोषणा पत्र में सबसे अहम खैरागढ़-छुई खदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुई खदान, गंडई में एक रुपए का निर्माण कार्य नहीं कराया, और अब शराब बन्दी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे. वहीं जेसीसीजे के दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा बनाने की घोषणा पर भी कहा कि जब कांग्रेस में थे, तब प्रताड़ित किया. अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं.

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब, आप शायद भूल रहे हैं कि ये नवा छत्तीसगढ़ है, जो झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं. यहां 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है. फिर 24 घंटे तो बहुत है. आप बस देखते जाएं. जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा. स्वस्थ रहें, मस्त रहें…

बता दें कि जेसीसीजे विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं 16 अप्रैल को मतगणना होगी. देवव्रत सिंह की विरासत हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस का 29 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को बड़ा संदेश दिया है.