रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव के लिये किसान कांग्रेस ने 25 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की है. यह समिति छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी खैरागढ़ विधानसभा की जनता को देंगे, इसके साथ कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने में जोर लगायेंगे.
चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू के अलावा प्रदेश संयोजक लालबहादुर सिंह, प्रभारी महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा, कृष्णा देवांगन, सुरेन्द्र दास वैष्णव, अभिषेक मिश्रा, विमलेशदत्त तिवारी, विनय शुक्ला, संदीप अग्रवाल, महेन्द्र यादव, राजा शर्मा, पुकेश चंद्राकर, हरिओम सोनी, रंजीत चंदेल, शोभारम कश्यप, विधानंद चन्द्रा, सौरभ निवार्णी, ए. दास साहू, संजय सिन्हा, मदन साहू, नीरज ठाकुर, विजय वैष्णव, अवधेश गुर्जर, रूपेश बघेल, चंद्रहास साहू शामिल हैं. यह जानकारी छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री सिद्धार्थ चन्द्रा ने दी.