रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की विरासत को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. दोनों ही दल एक-दूसरे से आगे निकलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पान खाने के दौरान पान ठेले वाले का बयान कांग्रेस के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुवार को प्रचार के दौरान पान ठेले में रुककर पान खाया था. इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पान ठेले में पहुंचने पर पान वाले ने डॉ. रमन सिंह का आशीर्वाद लेने के साथ बहुत दिनों बाद दिखने की बात कही थी, जिसे अब कांग्रेसी भुना रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पान ठेले वाले के बयान पर डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो पान वाले भी उनसे पूछ रहे हैं कि आप बहुत दिनों बाद दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि खैरागढ़ डॉ रमन सिंह का निवास स्थान और रिश्तेदारों का घर माना जाता है, लेकिन 15 साल वे जमीन पर नहीं उतरे. पहली बार जमीन पर उतरे हैं, तो पान ठेला वाले भी पूछ रहे हैं कि बहुत दिनों बाद दिख रहे हो डॉक्टर साहब.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक