रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया बुधवार को रायपुर पहुंचे. उन्होंने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से तीन उपचुनाव में जीत हासिल की है, उससे कम नहीं, उससे ज्यादा यानी बेहतर तरीके से खैरागढ़ उपचुनाव को जीतने जा रही है. उसके लिए चाहे विधायक हो, चाहे सांसद हो, चाहे प्रदेश के पदाधिकारी हो. सभी 1 जून से लगे हुए हैं. यह सभी की जिम्मेदारी है, वहां पर कांग्रेस पार्टी का विधायक जीत कर आए.

खैरागढ़ उपचुनाव में मुद्दों को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि बहुत सी बातें कही जाती है, लेकिन मुख्य बात कि सरकार ने कितना अच्छा काम किया है. आम जनता तक सरकार के काम का संदेश लेकर जाएंगे और जनता जानती है, जो लाभांवित हुए हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रही है, जिसका लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, खैरागढ़ का करेंगे दौरा, कहा- हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं उप चुनाव

चुनाव में महंगाई के मुद्दे के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने 137 दिन तक कोई भी पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस के दाम नहीं बढ़ाए और इंतजार कर रहे थे कि चुनाव खत्म हो और वे दाम बढ़ाना चालू करें. और बहाना बनाते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बढ़े हैं. इसलिए दाम बढ़ाए, लेकिन अगर उसको देखा जाए तो 2014 में यूपीए की सरकार थी, उस समय के रेट ₹71 पेट्रोल था और ₹55 डीजल ₹100 से ज्यादा का पेट्रोल हो गया है. मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी इतनी ज्यादा लगा दी है, जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ रहे हैं. पिछले 8 साल के अंदर 26 लाख करोड़ रुपए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के रूप में सिर्फ पेट्रोलियम प्रोडक्ट से वसूल की है. यह सिर्फ मुनाफाखोरी कर रहे हैं. सरकार अपना पेट भर गई है और जनता की कोई ध्यान नहीं हैं.