राजनांदगांव.  दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

बता दें कि, खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं. इसी बीच कन्याशाला स्थित मतदान केंद्र 151 में अंदर जाने से रोके जाने पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल नाराज हो गए और केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठकर केंद्र में अंदर जाने से रोकने वाले सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि उच्च अधिकारियों के मनाने के बाद माने कोमल जंघेल मान गए.

2018 में खैरागढ़ में किसको कितने वोट

2018 खैरागढ़ विधानसभा सीट में जेसीसी ने जीत हासिल की थी. यहां जेसीसी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह को 61,516, भाजपा के कोमल जंघेल को 60646 और कांग्रेस के गिरवर जंघेल को 31811 वोट मिले थे. वहीं इस सीट में जीत का मार्जिन केवल 870 वोट का था.

3 उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

दंतेवाड़ा, बीजापुर और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी, अगर कांग्रेस खैरागढ़ भी फतेह करती है तो कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 71 हो जाएगी. वहीं अगर सीट में बीजेपी बाजी मारती है तो भाजपा के विधायको की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस के 70 विधायक हैं. वहीं भाजपा के सिर्फ 14 विधायक हैं. राज्य में बसपा को 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) को 3 सीटें मिली हैं.