कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव ही सही वक्त होता है हिसाब लेने का। वहां की जनता राज्य की कांग्रेस सरकार को जवाब देगी कि पिछले साढ़े तीन साल में पीएम आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाया? कहा राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि देने में आनाकानी कर रही है इसलिए पीएम आवास का फायदा गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार की हीलहवाला के चलते पीएम आवास योजना पिछड़ गई है।

Read More : Breaking: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद का केस, नोटिस की मियाद खत्म होने के पहले ही गिरफ्तारी, इधर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले-कानून अपना काम करता है

उन्होंने एमपी में शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि शराबबंदी के लिए जन जागरूकता सबसे जरूरी है। जब तक जनता जागरूक नहीं होगी शराबबंदी नामुमकिन है। शराबबंदी के लिए जन आंदोलन चलाना जरूरी है। शराबबंदी पर सरकार के लिए निर्णय करना बहुत कठिन काम है। सरकार के लिए रिवेन्यू जुटाना भी बड़ी समस्या है।

पूर्व सीएम उमा भारती की बढ़ती सक्रियता पर मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि हर नेता की अपनी अपनी राजनीतिक सोच है। राजनीति में अपनी सक्रियता का एहसास दिलाने के लिए मूमेंट जरूरी है। कहा कि हर कार्यक्रम में उनकी भूमिका सक्रिय रहती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus