अमित पांडेय, खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ का जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, एक नाबालिग ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं कचरे के ढेर से एक नवजात शिशु का भ्रूण मिला है. दोनों घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिले के पासलखैरा में नाबालिग ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर फंदे से लटक कर जान दे दी. 17 साल की नाबालिग ने अपनी मां की साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर नाबालिग के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं दूसरी तरफ खैरागढ़ जिले के मूढ़ीपार में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां कचड़े के ढेर से नवजात शिशु का भ्रूण मिला है. यह गांव के हाई स्कूल की दीवार से लगे गढ्ढे में मिला.
बताया जा रहा है कि कुत्तों ने कचरे के ढेर से नवजात के भ्रूण को खींचकर बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस में इसकी जानकारी दी. फिलहाल नवजात के अविकसित भ्रूण को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया है. वहीं गातापार थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक