ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। खैरागढ़ नगर पालिका मतदान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे के संघर्ष में वार्ड क्रमांक 4 में टाई होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा से विवाद की स्थिति पैदा हो गई. फिर से काउंटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मतदान केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए.
खैरागढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों पार्टियों ने 10-10 सीटों पर कब्जा किया है. लेकिन वार्ड 4 में टाई होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र में रखी कुर्सियां फेंक दी. कार्यकर्ताओं ने मतगणना में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया.