बिलासपुर. सोहागपुर क्षेत्र के खैरहा अण्डरग्राऊण्ड माइन के विस्तार के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन और परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने पर्यावरण मंजूरी दी है. पहले इसमें 0.585 एमपीटीए का इनवायरमेंट क्लियरेंस था, जिसे अब बढ़ाकर 0.819 एमपीटीए कर दिया गया है. यह कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा.
ज्ञात हो कि खैरहा भूमिगत खान सोहागपुर क्षेत्र में माह अक्टूबर 2018 में एक सीएम मशीन के द्वारा एक माह में सर्वाधिक 75175 टन उत्पादन किया जो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक सीएम मशीन द्वारा एक माह में कोयला उत्पादन में एक कीर्तिमान है. एसईसीएल अपने स्थापना के बाद से हर साल खुद अपने कोयला उत्पादन रिकार्ड को पार करता रहा है. कोल इण्डिया की यह अनुषंगी कंपनी कोल इण्डिया के कुल कोयला उत्पादन का लगभग एक चौथाई कोयला उत्पादन करते हुए अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करता है.