चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती हर तीन से चार माह में की जाती है। इन दिनों खजराना गणेश मंदिर की 43 दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय में चल रही है। अब तक 35 दान पेटियों से निकली दान राशि की गिनती हो चुकी है और अब तक 78 लाख रुपए की राशि इन दान पेटियों से निकली है।

राधे-राधे बोलने पर टीचर ने छात्र को जड़ा थप्पड़: परिजनों की शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने कराया समझौता, पुलिस बोली- मामला संगीन अपराध में नहीं आता

बता दें कि रिद्धि सिद्धि के दाता श्री खजराना गणेश मंदिर देश-दुनिया में काफी विख्यात है। इसी के चलते यहां पर दानदाता भी काफी चढ़ावा चढ़ाते हैं। अभी तक 43 दान पेटियों में से केवल 35 दान पत्तियां ही खोली गई है। जिसमें से 78 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। सिर्फ आठ दान पेटियां ही अब गिना जाना बाकी है।

कमलनाथ ने आयुष्मान योजना को बताया ‘सफेद हाथी’, कहा- 196 बीमारियों को निजी अस्पतालों ने इलाज से किया बाहर

अनुमान है कि इस बार दान राशि एक करोड़ तक भी पहुंचना मुश्किल है। खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद भी दान राशि में आई भारी गिरावट प्रबंध समिति के लिए चिंता का विषय है। 4 महीने पूर्व खोली गई दान पेटियों से 4 माह की अवधि में एक करोड़ 75 लाख रुपए की राशि निकली थी। दानराशि में हो रही इस कमी का सीधा असर मंदिर के विकास कार्यों पर पड़ सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m